Header Ads

एमटीएनएल उपभोगताओ को दे रहा है निशुल्क ई मिल सेवा एक्सजैन प्लस द्वारा (MTNL Providing Free Email Address Powered With XgenPlus TO MTNL Broadband Users)

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया दृष्टीकोण के मद्देनजर एमटीएनएल ने अपने ब्रॉड बैंड उपभोगताओ  को निशुल्क ई- मेल एड्रेस देना शुरू किया है | यह ई - मेल एड्रेस अपने आप में बेजोड है और कई शानदार शक्तिशाली फीचर से युक्त है जो यहाँ तक की जीमेल/होटमेल या याहू पर भी उपलब्ध नहीं है | यह एमटीएनएल का एक अनूठा प्रयास है जिसे भारत निर्मित सॉफ्टवेर एक्सजैन प्लस पर पेश किया गया है , जो पहले  से दुनिया भर में लाखो ई -मेल आईडी उपलब्ध करा रहा है | एमटीएनएल का यह कदम मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है | मुंबई और दिल्ली में कई बड़ी सदनों के कई बडे मुख्यालय और हेड ऑफिस पहले से इन्टरनेट लीज्ड लाईन फ़ोन और मोबाइल फ़ोन के लिए एमटीएनएल सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे है, जो अब से आधुनिक फीचर  युक्त शक्तिशाली एवं सिक्योर्ड ईमेल सेवा का लाभ उठा सकेंगे |



सुरक्षित एवं उत्पादक ईमेल एड्रेस उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया दृष्टीकोण को साकार रूप देने की अनूठी पहल है| इस पहल के साथ हम नागरिको को उनके खुद का ईमेल अकाउंट शुरू करने का मौका प्रदान करेंगे , जिसे एमटीएनएल डाटा सेंटर में ह्सोत किया जाता है , जो खुद भारत निर्मित सॉफ्टवेर है | एमटीएनएल दिल्ली में  ब्रॉड बैंड के जीएम् राहुल जोहरी ने कहा | 

डाटा इनफ़ोसिस के संस्थापक और सीईओ डॉ अजय डाटा ने कहा की हमे गर्व है कि हम एमटीएनएल के   उपभोगताओ को  एक्सजैन प्लस के ईमेल समाधानो से सशक्त बनायेंगे | मुझे विश्वास है कि यह ईमेल सेवा न केवल भारतीय नागरिको को पावरफुल फीचर उपलब्ध कराएंगी बल्कि उनके डाटा को सुरक्षा एवं गोपनीयता को भी बरकरार रखेगी , ताकी कोई और उनक ईमेल न पढ़ सके |

कुछ महीने पहले भारत सरकार  ने इन्टरनेट उपभोगताओ तक पहुच बढ़ाने के लिए भारतीय भाषाओं में डॉट भारत डोमेन का लांच किया जिसमे नागरिको को अपनी भाषा में डोमेन नाम उप्लाद्भ कराये जाते है | यह पहल देश के ग्रामीण एवं दूर दराज के इलाको में रहने वाले ७० फीसदी से ज्यादा आबादी को कवर करेगी | 


 एमटीएनएल जल्द ही ईमेल को आधार प्रामाणीकृत भी करेगा जिसमे एमटीएनएल के माध्यम से भेजा जाने वाला हर ईमेल  अधिक प्रामाणित होगा | एमटीएनएल डाटामेल के माध्यम से लिंगविस्टिक ईमेल एड्रेस पेश करने की भी योजना बना रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा जी जायेगी ताकी लोग मुफ्त लिंगविस्टिक ईमेल एड्रेस से लाभान्वित हो सके |

जाने क्या है लिंगविस्टिक भाषा ईमेल पता और इसके क्या लाभ है ?





Powered by Blogger.